Useful Apps for Android 2023 || गेमर के लिए महत्वपूर्ण एप्लिकेशन

Dharmendra Verma

आज मैं यहाँ आपको न्यू और इंट्रेस्टिंग काम की फ्रेश यूज़फुल Six Android App बताने वाला हूँ। तो आप इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़िएगा। एक भी एप्लिकेशन को मिस मत करना हो सकता है की ये एप्लिकेशन आपके बहुत काम की हो जिसे आपके लिए ही बनाया गया हो।

Useful Apps for Android

Useful Apps for Android


N Docs App

ये एप्लिकेशन काफी उपयोगी है। ये एक all in One फ़ाइल reader एप्लिकेशन है। जो आपके बड़े काम आ सकता है। अगर आप अपने फोन मे MS Office के फ़ाइल का उपयोग करते है। जैसे – की ms-word, ms-excel, power point, text file इन सभी को आप अपने स्मार्ट फोन मे ऑर्गनाइज़ करना चाहते है। जैसे आपके फोन मे जो File है वो कहाँ कहाँ है आपको नहीं पता है। सारे मिक्स हुए पड़े है document file, excel file, फोटो, videos etc. आपको ऑर्गनाइज़ करना है की जितनी भी वर्ड की फ़ाइल है एक जगह मिल जाए एक्सेल की फ़ाइल जो भी वो एक जगह मिल जाए। पावर पॉइंट की फ़ाइल मुझे एक जगह मिल जाए।

तो इसके लिए आपको N Docs App एप्लिकेशन का उपयोग करना चाहिए।

यह एप्लिकेशन बहुत ही काम का है।

इस एप्लिकेशन की मदद से आप text file, pdf file, और कई फ़ाइल बना सकते है।

Disable Touch Android App

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की आप इसकी मदद से टच को disable कर सकते है। इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बड़ा ही सिम्पल है। प्ले स्टोर मे आपको यह एप्लिकेशन मिल जाएगा। इसे Install करने के बाद जब आप कोई भी Application का use करेंगे। तो आप Notification मे टच को disable करने का Option मिल जाएगा। जिससे Display का टच काम नहीं करेगा। जिससे आप विडियो आसानी से देख सकते है। और इसे बंद करने के लिए ऊपर से Slide करना है जहां आपको Notification मे इस Application को disable करने का Option मिल जाएगा।

यह Application बहुत ही उपयोगी है।

अगर आप अपना Phone अपने बच्चों को देते हो तो आप video प्ले करके टच को disable करके दे सकते हो।

इससे बच्चों से Mobile मे कोई गड़बड़ी नहीं होगी बच्चे सिर्फ video ही देख सकेंगे।

Viral Icon Pack

इस Application की मदद से आप अपने Phone मे HD वालपेपर लगा सकते है यहाँ आपको 4000 + ट्रेंडिंग icon Pack मिलेंगे। जिसे आप अपने फोन मे use कर सकते है। इसमे 200 से ज्यादा HD वालपेपर है जिन्हें आप अपने Mobile के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है।

Opera GX – Gaming Browser

यह Application गेमर के लिए है जो अपने Mobile मे ज्यादा Game खेलते है और Gaming थीम पसंद करते है। गेमिंग ब्राउज़र का उपयोग करना चाहते है। Opera ने यह Application खास गेमिंग के लिए बनाया है। इस Application की खासियत यह है की यहाँ पर आपको जीतने भी लेटैस्ट Game होंगे। या रिलीज होने वाले Game होंगे उनके यहाँ पर डेट मिल जाएंगे। जिससे यह मालूम चल जाएगा की कौन सा Game कब लॉंच होगा। इसके साथ ही यहाँ पर आपको Free Games download करने के लिए भी मिल जाएंगा।

जो की काफी Popular और ज्यादा खेले जाने वाले इंट्रेस्टिंग Games है।

यह Application आपको Play Store मे मिल जाएगी – Opera GX Gaming Browser.

इस ब्राउज़र को आप नॉर्मल ब्राउज़र की तरह भी उपयोग कर सकते हो Search Engine के लिए।

देखा जाए तो यह स्पेशल गेमर के लिए बनाया गया है।

Privacy Dashboard App

यह Application है Privacy Dashboard की अगर आप अपने फोन की security को लेकर परेशान है।

तो ये Application आपके लिए है। इस एप्लिकेशन का नाम privacy dashboard है।

इसको Install करने के बाद आपको इसे permission देना होगा।

उसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके Mobile मे जो भी Application है।

वो आपके फोन के कैमरा को कब कब उपयोग कर रहे है। आपके Memory का कब कब उपयोग कर रहे है। आपके Location का उपयोग कब कब कर रहे है जितनी भी Application है। जब जब इन चीजों का उपयोग करेंगी आपके इस Application के द्वारा उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा और आप उसे देख सकते है। जिससे आपको पता चलेगा की कौन सी Application आपके बिना जानकारी के किस समय Mobile का कौन से ऑप्शन का मिस use कर रही है। जिसे आप उस Application को disable करके रोक सकते है।

Clip AppSix Android App

यह Application OnePlus के द्वारा लॉंच किया गया था। इस Application की मदद से जो भी टेक्स्ट है videos है फोटो है। एक टच की मदद से एक फोन से दूसरे फोन मे send कर सकते हों। यह Application एक क्रोम extension की मदद से कोई भी File को कही भी किसी के पास send कर सकता है। इस एप्लिकेशन का उपयोग हम बड़ी ही आसानी से कर सकते है। आपको ये सभी Six Android App कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताए।

अगर आपको इससे भी उपयोगी किसी एप्लिकेशन की जानकारी है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

जिससे हमारे user को इसकी जानकारी मिल सके।

ऐसे ही आप हमारी वैबसाइट मे आते रहिएगा।

हम आपको नई नहीं चीजों के बारे मे इसी तरह जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।।

To Top