Useful Android Application || उपयोगी एप्लिकेशन की जानकारी

Dharmendra Verma

आज हम आपको कुछ ऐसी Useful Android Application के बारे मे बताने जा रहे है जिसकी जरूरत हर किसी को है लेकिन उसे वह Application मिल नहीं पा रही है। ये सभी Application जिनके बारे मे मैं आपको यहाँ बताऊँगा उनमे से एक दो तो जरूर आपके काम की होगी। तो अगर आपको ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस वैबसाइट को बुकमार्क जरूर कर ले क्या पता आपके काम की चीज कही मिस न हो जाए।

Useful Android Application in Play Store

इन एप्लीकेशन मे कुछ तो खास बात है। तभी तो इनके करोड़ो downloads है।

आपको ये एप्लीकेशन जरूर पसंद आएंगी। ये सभी application आपको Play store मे मिल जाएंगी।

Android ApplicationMacroDroid – Device Automation

useful android application
useful android application

इस Application के बारे मे बहुत कम लोगों को पता है। और यह Application बहुत ही काम का है। आपको पता है की कई बार आपके फ्रेंड, फैमिली, या कोई खास रिश्तेदार आपका फोन माँग लेते है। और आप उन्हें मना नहीं करना चाहते और देना भी नहीं चाहते तो इसके लिए यह Application बहुत ही बढ़िया है। आपको तो पता ही है की आजकल की जेनेरेशन के कांड उनके फोन मे होते है। जैसे- सोशल मीडिया का उपयोग करना। रातभर चैट करना। अब ऐसे मे आपसे आपका कोई फोन माग ले तो यार टेंसन हो जाती है।

अपने सारे राज खुलने के। तो इस टेंसन को दूर करने के लिए।

आपको ये Application अपने Mobile मे Install कर लेना चाहिए।

Lock And Crash Application

कोई भी Social Media Application हो Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp etc. इन सभी Application पर अगर आप एक चीज सेट कर दोगे। तो आप किसी भी user को फोन दे दो जब आपके फोन मे वो आपके एप्लीकेशन को खोलेगा तो वह Application नहीं खुलेगा। क्रेश हो जाएगा इससे यह नहीं पता चलेगा की वह एप्लीकेशन लॉक है या आपने कुछ किया है।

इसमे आप अपने से कोई भी मैसेज डिस्प्ले करवा सकते है।

जिससे उसे लगेगा की आपके फोन की मेमोरी फुल है या Application खराब हो गया है। जिससे ये नहीं खुल रहा।

Application Detail

MacroDroid – Device Automation

इस एप्लीकेशन को download कर लेना है open करना है। नीचे के मेनू मे templates पर जाना है। यहाँ आपको एक Search कर लेना है। Error Message उसके बाद आपको सबसे ऊपर वाले रिज़ल्ट को क्लिक कर लेना है। उसके बाद नीचे right साइड मे + बटन पर क्लिक करना है उसके बाद परमीशन मांगता है तो आप उसे ओके कर देना है। अब वापस आना है मेनू मे जहां आपको नीचे के मेनू मे Macros मेनू दिखेगा उस पर क्लिक करना है। अब नीचे राइट साइड मे + के बटन को क्लिक करना है।

अब Application Launched पर क्लिक करना है Configure पर क्लिक करना है।

Application Launched को सिलैक्ट करके ओके पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके मोबाइल पर उपलब्ध सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी।

आप आपको उनमे से ऐसी एप्लीकेशन सिलैक्ट करना है।

जिसमे आप error मैसेज दिखाना चाहते है। ओके पर क्लिक करके done कर देना है। अब जब आप अपनी सिलैक्ट की हुई एप्लीकेशन को खोलेंगे तो वह क्रेश हो जाएगा। अब तो आपको लग रहा होगा की ये Application मुझे पहले क्यों नहीं मिली। अब आपको बताते है एक और यूज़फुल एप्लीकेशन के बारे मे जो आपके काफी काम आ सकती है।

Multi View Browser Application

इस एप्लीकेशन के बारे मे जानने से पहले आप ये बताइये की आप एक मोबाइल की स्क्रीन मे कितने विंडो का उपयोग कर सकते है। एक नहीं दो नहीं मल्टीपल आप लोगो को YouTube भी चलना है। Google भी चलना है Facebook भी चलना है। कैसे कर सकते हो possible है। इसके लिए आपको Play Store से ये एप्लीकेशन download कर लेना है – Multi View Browser. बस हो गया आपका काम अब आप इस Multi View Browser एप्लीकेशन की मदद से आप 4 से 6 browser एक साथ उपयोग कर सकते हो।

Calculator Lock : Gallery Vault Application

अभी तक आपने अपने फोन मे calculator का उपयोग किया है। आपको तो मालूम है की कैल्कुलेटर कैसा दिखाई देता है लेकिन इसकी तरह दिखने वाला एक ऐसा Application भी है जो दिखने मे तो कैल्कुलेटर की तरह है। लेकिन काम कुछ और ही करता है। मतलब ये एक लॉकर की तरह है जो आपके फोन की सीक्रेट फोटो और videos को छुपा कर रख सकता है आपके फोन मे।

दूसरे जब भी इस एप्लीकेशन को देखेंगे।

तो वो यही जनेगे की यह एक कैल्कुलेटर है और वह कैल्कुलेटर का काम भी करता है।

लेकिन एक नंबर code जो आप रख सकते है इसमे सेट कर देंगे उसे आप जैसे ही डालेंगे।

आपके hide किए हुए फोटो और videos आपको शो हो जाएंगे।

इस एप्लीकेशन का नाम है – Calculator Lock : Gallery Vault.

Useful Android Application – Picture Password – Lock Screen & Notification

आपने बहुत तरीके के लॉक देखें होंगे। आपने फोन मे पिन पासवर्ड, पैटर्न, face lock, finger lock, लोग तो चप्पल मे ताला लगा के रखते है। ये तो फिर भी फोन है ऐसा हो नहीं सकता की आपने फोन मे आज के टाइम मे लॉक न लगा के रखा हो। मैं आपको थोड़ा एडवांस लॉक ट्रिक बताने वाला हूँ। अब आप प्ले स्टोर पर जाओ और इस एप्लीकेशन को इनस्टाल कर लो – Picture Password – Lock Screen & Notification.

इस एप्लीकेशन को open करके ऑन करदो और जो भी permission मांग रहा दे दो।

पिक्चर पासवर्ड सेट करने के लिए ओके पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद next पर क्लिक करके जो भी इमेज आप सेट करना चाहते हो वो आप सेट कर लो। अब आप अपना फेवरेट नंबर सिलैक्ट कर सकते है। ये आपको जो नंबर है न उसको आपको पिक्चर मे कहाँ पर सेट करना है। आप इसे स्क्रॉल करके सेट कर सकते है। उसके उसके बाद next पर क्लिक करना है। ध्यान रखिएगा की जो नंबर आपने चुना है और उसे जिस जगह आपने सेट किया है उस नंबर को जब आप वहाँ पर ले जाएंगे तभी आपका फोन unlock होगा। ये चीज आप भूल न जाओ।

इसलिए इसके लिए आप यहाँ पर एक पासकोड़ भी सेट कर सकते हो।

अब आपका फोन जब लॉक होगा तो उसको unlock करने के लिए जैसे ही आप कोशिश करोगे।

आपके स्क्रीन पर काफी सारे नंबर आ जाएंगे।

आपका फोन तभी unlock होगा जब आप उस नंबर को जिसे आपने चुना था उसे उसी जगह पर ले जाओगे।

जहां आपने उसे सेट किया था। इसके अलावा आप अपने फोन को पासकोड़ की मदद से open कर सकते है।

अब क्या कहते है है न ये कमाल का एप्लीकेशन।

Simple Text Widget ( Any Text ) Application

इस useful mobile apps की मदद से आप एक इमोजी अपने स्क्रीन पर सेट कर सकते है जैसे की आपको कोई भी Useful Android Application दिखता है। लेकिन जब आप उस इमोजी को टच करेंगे तो आपके द्वारा सेट किया हुआ एप्लीकेशन ओपेन हो जाएगा जैसे की किसी इमोजी को छूने से यूट्यूब ओपेन हो जाए। इसके लिए आपको ये एप्लीकेशन लोड करनी होगी – Simple Text Widget ( Any Text ). अब इसे ओपेन कर लेना है उसके बाद आपको home बटन प्रैस करना है। अब स्क्रीन को long press करना है जिससे आपको नीचे मेनू दिखेगा। जहां आपको Widget का ऑप्शन मिलेगा। अब उसे क्लिक करना है अब आपको सबसे नीचे आना है।

यहाँ पर आपको मिल जाएगा Any Text Widget यहाँ पर आपको क्लिक करना है।

इस पर डबल क्लिक करना है फिर setting पर आना है।

यहाँ पर आ कर your text पर आप कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते है। या फिर इसकी जगह पर इमोजी सेट करना चाहते है।

तो इमोजी लिखने के बाद ओके करना है इसके बाद आपको यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा।

Action on Widget click का यहाँ क्लिक करके आप कोई भी एप्लीकेशन सिलैक्ट कर लो।

जिसे आप चाहते हो की उस इमोजी को टच करते ही वह एप्लीकेशन खुल जाए।

आप इस इमोजी को कही पर भी ले जा सकते हो।

जैसे ही अब आप इस इमोजी को टच करोगे तो वह एप्लीकेशन खुल जाएगा जिसे आपने सिलैक्ट किया था।

है न ये सभी Useful Android Application मजेदार और काफी काम की तो अगर आप चाहते है।

की आपको ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी हम उपलब्ध कराते रहे।

तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी वैबसाइट पर दुबारा जरूर visit करे।

जिसके लिए आप हमारी वैबसाइट को बुकमार्क कर सकते है।

Tags
To Top